Tu Shahe Khuba Tu Jane Ja Na Hai chera Hindi Naat Lyrics | Assad Raza Attari

 Tu Shahe Khuba Tu Jane Ja Na Hai chera Hindi Naat Lyrics | Assad Raza Attari


बलग़ल उ़ला बिकमालिहि, कशफ-द्दुजा बिजमालिहि
हसुनत जमीउ़ ख़िसालिहि, स़ल्लू अ़लयहि व आलिहि

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा
न बन सकी है, न बन सकेगा, मिसाल तेरी, जवाब तेरा

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा

फिरे ज़माने में चार जानिब, निगार-ए-यकता तुम्हीं को देखा
हसीन देखे, जमील देखे, बस एक तुमसा तुम्हीं को देखा

तू सब से अव्वल, तू सब से आख़िर, मिला है हुस्न-ए-दवाम तुझ को
है उम्र लाखों बरस की तेरी मगर है ताज़ा शबाब तेरा

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा

सब से औला व आ’ला हमारा नबी, सब से बाला व वाला हमारा नबी
अपने मौला का प्यारा हमारा नबी, दोनों अ़ालम का दूल्हा हमारा नबी

ख़ुदा की कुदरत ने डाल रखे हैं तुझ पे सत्तर हज़ार पर्दे
जहाँ में लाखों ही तूर बनते जो इक भी उठा हिज़ाब तेरा

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा

मैं तेरे हुस्न-ओ-बयाँ के सदक़े, मैं तेरी मीठी ज़ुबाँ के सदक़े
ब-रंग-ए-ख़ुशबू दिलों पे उतरा, है कितना दिलकश ख़िताब तेरा

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा

व अह़्सनो मिन्क लम तरक़त्तु अ़यनी, व अजमलू मिनक लम तलिदि-न्निसाउ
खु़लिक्त़ मुबर्र अ-म्मिन कुल्ले अ़य्बीन, कअन्नक क़द खु़लिक्त़ कमा तशाउ

हो मुश्क़-ओ-अम्बर या बू-ए-जन्नत, नज़र में उसकी है बे-हक़ीक़त
मिला है जिसको, मला है जिसने, पसीना रश्क-ए-गुलाब तेरा

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा

है तू भी साइम ! अजीब इंसाँ, जो ख़ौफ़-ए-महशर से है हिरासाँ
अरे ! तू जिन की है नात पढ़ता वो ही तो लेंगे हिसाब तेरा

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा


Also Read-

तू शाह-ए-खूबाँ, तू जान-ए-जानाँ, है चेहरा उम्मुल-किताब तेरा - NAAT-हिंदी

आरिज़े शम्सो कुमर से भी हैं अन्वर एड़ियां- hindi Lyrics

गुज़रे जिस राह से वोह सय्यिदे वाला हो कर - hindi naat lyrics

जोबनों पर है बहारे चमन आराइये दोस्त - Hindi Naat Lyrics

ताबे मिरआते सहर गर्दे बयाबाने अरब - hindi naat lyrics

तू है वोह ग़ौस कि हर गौस है शैदा तेरा - Hindi Naat lyrics

फिर उठा वल्वलए यादे मुग़ीलाने अरब - Hindi Naat Lyrics

बन्दा क़ादिर का भी क़ादिर भी है अब्दुल कादिर - Hindi naat Lyrics 2022

Post a Comment

0 Comments